शहद से रोगों के उपचार

शहद से रोगों के उपचार :-

अधिक  नहीं, केवल 3 चम्मच ही शुद्ध शहद, दूध में,  जल में,  अथवा रोटी के साथ रोज खाइए और लाभ को स्वयं अनुभव कीजिए 

बस ! इस संबंध में मुझे इतना ही कहना है


  • थोड़े अंकुरित चना के साथ शहद नाश्ता के रूप में खाने से शरीर पुष्ट होता है
  • प्रतिदिन प्रातः काल मलाई  के साथ शहद खाने से मस्तिष्क बलवान होता है
  • शाम को 8-10 बादाम छीलकर पानी में भिगो दें सुबह को एक-एक बादाम को पीसकर थोड़ा सा शहद डालकर उसका शरबत बना ले और पी जाएं ऐसा कुछ करने से मस्तिष्क की निर्भरता दूर हो जाती है
  • रात को सोते समय एक चम्मच शहद ठंडे जल में पीने से सवेरे पेट साफ हो जाता है
  • एक छटांक शहद और नींबू का रस ठंडे पानी में मिलाकर रोज प्रात:काल पीने से कुछ ही दिनों में  पुराने से पुराना कब्ज भी दूर हो जाता है
  • प्रतिदिन प्रातः काल खाली पेट ठंडे पानी और शहद का एक गिलास घोल कुछ दिनों तक पीने से मोटापा कम होने लगता है
  • सुबह शाम  एक चम्मच  शहद में आधा चम्मच काली तुलसी की पत्तियों का रस मिलाकर चाटने से खांसी अच्छी हो जाती है
  • एक  प्याला गुनगुने पानी में एक नींबू निचोड़ कर और  रूचि के अनुसार उसमें शहद मिलाकर रात को सोने से पहले पी जाएं दो-तीन दिनों में सर्दी जुकाम ठीक हो जाएगा
  • बुखार की दशा में गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर दिन में 2-3 बार पीने से बुखार कम हो जाता है
  • आधा नींबू का रस और शहद गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से भोजन जल्दी हजम होता है भूख खुलकर लगती है खून साफ होता है तथा नया खून बनता है
  • एक  भाग  शहद दो  भाग नींबू के रस के साथ मिलाकर बालों की जड़ों में रोज लगाने और थोड़ी देर  बाद साफ पानी से धो लेने से कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना बंद हो जाता है
  • दिन में तीन बार नियम पूर्वक  शहद का शरबत पीने से कुछ ही दिनों में शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है
  • रात को सोते समय एक चम्मच शहद ठंडे पानी में मिलाकर नित्य प्रतिदिन पीने से कुछ ही दिनों में अनिद्रा की समस्या खत्म हो जाती है
  • बवासीर के मस्सों का नित्य प्रतिदिन  शहद के लगाने से बवासीर शीघ्र ही अच्छी हो जाती है
  • गुनगुने पानी में शहद मिलाकर उस पानी से दिन में दो-तीन बार गरारा करने से गला खुल जाता है
  • शहद का शरबत कागजी नींबू के रस के साथ मिलाकर कुछ दिनों तक पीने से गठिया रोग में फायदा होता है


टिप्पणियाँ