One Stop Daily Article, Inspiration and Tips

आँवले के विभिन्न उपयोग भाग - 2

आँवले के विभिन्न उपयोग भाग - 2

आँवले के विभिन्न उपयोग भाग - 2

 वायु-गोला: (Acidity)

  • आँवले के काढ़े में खांड मिलाकर सेवन करने से कुछ ही दिनों में वायु गोला की बीमारी समाप्त हो जाती है |

मधुमेह: (Diabetes)

  • ताजे आँवलों के रस में मधु मिलाकर सेवन करने से मधुमेह ठीक हो जाता है |

पेट और आँतों के छाले: (Stomach and Intestinal Ulcers)

  • ताजे आँवलों के रस को मधु के साथ कुछ दिनों तक सेवन करने से पेट और आँतों के छाले ठीक हो जाते है |

यकृत विकार: (Liver Disorders)

  • ताजे आँवलों का रस एक से डेढ़ औंस या ५० ग्राम सूखे आँवलों का चूर्ण सेवन करने से यकृत के सारे दोष कुछ ही दिनों में दूर हो जाते है |

निर्बल आमाशय: (Weak Stomach)

  • प्रति दिन भोजन करने के बाद तीन माशा आँवले का चूर्ण पानी के साथ लेने से कमजोर आमाशय शक्तिशाली बनता है |

निर्बल यकृत: (Weak Liver)

  • हर भोजन के बाद ३ माशा आँवले का चूर्ण खाने से कमजोर यकृत बलशाली बन जाता है |

बहुमूत्र: (Polyuria)

  • आँवलों के पत्तों का रस एक पात्र में दारू-हल्दी घिसकर और मिश्री मिलाकर पीने से बहुमूत्र रोग ठीक हो जाता है |

what is amla indian gooseberry good for where to buy indian gooseberry amla is amla a gooseberry difference between amla and wild amla what is indian gooseberry good for what is indian amla what is indian gooseberry used for amla indian gooseberry benefits what is amla indian gooseberry what is amla berry good for what is indian gooseberry amla indian gooseberry dried amla indian gooseberry extract what is amla called in english amla indian gooseberry for hair is gooseberry and amla are same what does indian gooseberry do for you amla indian gooseberry health benefits amla indian gooseberry hair oil amla indian gooseberry juice what is gooseberry juice good for amla indian gooseberry near me amla indian gooseberry nutritional values amla indian gooseberry oil amla indian gooseberry powder amla indian gooseberry plant for sale amla indian gooseberry plant amla indian gooseberry recipes is indian gooseberry safe amla indian gooseberry supplement amla indian gooseberry scientific name amla indian gooseberry side effects amla indian gooseberry tree amla (indian gooseberry) taste amla indian gooseberry where to buy how to eat indian gooseberry is amla and indian gooseberry the same what is indian gooseberry called in hindi


मूत्र-यंत्र के रोग: (Diseases of the urinary tract)

विभिन्न मूत्र रोग:

  • आधी छ्टांग ताजा या सुखा आँवला रात को १ पाव पानी में भिगो दें | सुबह को उसका रस छानकर कुछ ही दिनों में मूत्र संबधी सभी रोग दूर हो जाते है |
  • थोड़ी सी किशमिश लेकर रात को पानी में भिगो दें, सुबह को उसका रस छानकर और उसमें थोड़ा सा ताजे आँवलों का रस और शहद मिलाकर रोज दिन में तीन बार एक-एक गिलास पीने से सारे मूत्राशय के रोग दूर हो जाते है |

पेशाब होने में कष्ट 

  • गन्ने के रस में आँवले का रस और शहद मिलाकर पीने से  या हरे आँवलों के २ तोला रस में जरा सा इलायची का चूर्ण भुरभुरा कर पीने से पेशाब में होने वाली कठिनाई में आराम मिलता है |

मूत्राशय की पथरी :-

  • सूखे आँवले का चूर्ण मुली के साथ खाने से मूत्राशय की पथरी में लाभ होता है |

रक्तमूत्र :-

  • आंवलें के रस में शहद व गन्ने का रस मिलाकर पीने से पेशाब का कठिनाई से आना और खून आना बंद हो जाता है |

मूत्र का रुकना :-

  • हरे आंवलों को पीसकर पेडू पर लेप करने से रुला पेशाब अवश्य खुलता है |


सिर के रोग :-

सिर दर्द :-

  • आँवलों का चूर्ण घी और शक्कर के साथ प्रात:काल खाने से और ऊपर से गाय का धारोष्ण दूध पीने से कई प्रकार के सिर दर्दों में लाभ मिलता है |
  • सिर पर शुद्ध आँवले का तेल मालिश करने से भी सिर पीड़ा में लाभ मिलता है |

पुराना सिर दर्द :-

  • ४ सेर आँवले के रस में १ सेर तिल का तेल मिलाकर धीमी आंच पर पकावें, जब केवल तेल रह जाए और पानी सूख जाये तब उसे उतार लें और छानकर बोतल में रख लें | एस तेल को प्रतिदिन सिर में लगाने से पुराने से पुराना सिर दर्द भी अच्छा हो जाता है | इस तेल की मालिश से सिर के बालों का झाड़ना भी बंद हो जाता है |

निर्बल मस्तिष्क

  • मस्तिष्क शाक्ति बढाने के लिए आँवले का सेवन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है | आँवले का मुरब्बा सेवन करने से निर्बल मस्तिष्क सशक्त हो जाता है |

सिर के समस्त रोग :- 

  • सिर में किसी प्रकार का दर्द आदि होने पर नाक के नथुनों में शुद्ध आँवले के तेल की कुछ बूंद टपकाने से बड़ा लाभ होता है |

सिर में जूं पढ़ना :-

  • आँवले के बीजों को महीन पीसकर और उसमें कागजी नींबू का रस मिलाकर रोज नियमित रूप से बालों पर मलने से सिर में पड़े जूं नष्ट हो जाते है |

सिर के घाव :-

  • आंवालों को पीसकर और उसमें देशी चीनी और घी मिलाकर सेवन करने से सिर के घाव अच्छे हो जाते है|

आधासीसी का दर्द :-

  • ताजे आंवलों को केसर, नील कमल या गुलाब जल के साथ अच्छी तरह से पीस कर सिर पर लेप करने से आधासीसी का दर्द मिट जाता है |

सिर के बालों के रोग

गंजा सिर :-

  • कुछ दिनों तक ताजे आँवले के रस से सिर को धोने से और ताजा आँवला खाने से गंजे सिर पर बाल फिर से उग आते है |

सफ़ेद बाल :-

  • १ सेर आंवलों का रस, १ सेर घी, १ पाव मुलहटी लेकर सब को हल्की आँच पार पकाये, जब सब कुछ जल जाये और केवल तेल बच रहे तो उस तेल को सफ़ेद बालों पर खिज़ाब की तरह लगावें, कुछ ही दिनों में सफ़ेद बाल काले हो जायेंगे |
  • आँवलों को थोड़ी नीम तथा महेंदी के पत्तों के साथ दूध में पीसकर सफ़ेद बालों पर लेप करें और लगभग एक घंटा तक उस लेप को चढ़ाये रखें, बाद में गरम पानी से धो डालें | सप्ताह में दो बार करें, तो कुछ ही सप्ताहों में सफ़ेद बाल काले हो जाएंगे |

बालों का झड़ना :-

  • आँवलों के थोड़े चूर्ण को लेकर पानी में भिगो दें | २४ घंटे बाद उसको मसलकर उसके पानी को निथार लें, जिसमें एक-दो कागजी नींबू का रस निचोड़ कर उसे मिश्रण से बालों को मल-मलकर धोयें | कुछ ही दिनों में बालों की जड़ें मजबूत, बाल लम्बे, मुलायम और सघन हो जायेंगे |
  • आँवलों और आम की गुठली को एक साथ पीसकर बालों पर लेप करने से औरतों के बाल सघन और लम्बे उगते है |


जनन्नेद्रिय सम्बन्धी रोग

श्वेत प्रदर :-

  • आँवलों के बीज ३ से ६ माशे तक जल से साथ ठंडाई की तरह पीस-छानकर और उसमें अंदाज से शहद और शहद मिलाकर सुबह-शाम पीने से श्वेत प्रदर में केवल तीन दिनों में लाभ मालूम होने लगता है, या निर्मूल हो जाता है |

हर प्रकार का प्रदर :-

  • आंवलें का रस या चूर्ण ५० ग्राम, शहद के साथ पानी के योग से सेवन करने से कुछ ही दिनों में सब किस्म का प्रदर ठीक हो जाता है |

सोम-रस :-

  • आंवलें का रस २ तोला, पका केला ५ तोला और शहद २ तोला, एक साथ मिलाकर सेवन करने से सोम-रोग अच्छा हो जाता है |
  • आंवलें के ६ माशा बीज को कूटकर पानी से भली-भांति पीस डालें और उसमें शहद मिलाकर दिन में तीन बार चाटे तो सोम-रोग और श्वेत प्रदर दोनों ठीक हों |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ