One Stop Daily Article, Inspiration and Tips

लहसुन और उसके चिकित्सय उपयोग भाग - 1

लहसुन और उसके चिकित्सय उपयोग भाग - 1

लहसुन और उसके चिकित्सय उपयोग भाग - 1 (Garlic and its Medicinal Uses Part-1)

लहसुन वायु और सुजन को दूर करता है और ताकत पैदा करता है, पेट की तरलता को सुखाता है । पेशाब और स्त्रियों के मासिक धर्म को खोलता व जारी करता है । आवाज और हलक को साफ़ करता है । सांस, दमा एयर पुट्ठों की बिमारियों में लाभकारी है । लकवा में गुणकारी है और स्वास्थ्य को स्थिर रखता है । लहसुन अत्यंत शक्तिशाली एंटीसेप्टिक है । पायरिया, फोड़े, चर्मरोग आदी में यह बड़ा प्रभावकारी है । जहाँ कहीं सुजन हो लहसुन उसे नष्ट कर देता है । लहसुन के प्रयोग द्वारा आप प्रकृति की उपचार क्षमता को बलप्रदान करते है ।

garlic uses and benefits in hindi garlic uses and benefits in telugu garlic uses and benefits in kannada garlic uses and benefits for skin garlic uses and benefits for hair black garlic uses and benefits garlic powder uses and benefits garlic mustard uses and benefits garlic vine uses and benefits garlic peel uses and benefits garlic salt uses and benefits garlic chives medicinal uses and benefits garlic mustard medicinal uses and benefits garlic medicine benefits mullein garlic oil uses and benefits garlic uses and benefits what are some benefits of garlic benefits of garlic as medicine garlic uses for health garlic uses in medicine garlic benefits side effects garlic complex benefits garlic powder benefits and side effects benefits of garlic and cayenne pepper benefits of eating garlic everyday for a month benefits of eating garlic and olive oil benefits of eating garlic everyday what does garlic help with garlic used for medicinal purposes garlic use for benefits of using garlic what is garlic good for health what are the benefits in garlic how does garlic benefit you can garlic be used as medicine what bacteria does garlic kill garlic benefits for kidneys garlic and kidneys garlic helps kidneys what is the uses of garlic uses and benefits of garlic health benefits and side effects of garlic health benefits of garlic and parsley tablets garlic supplements benefits and side effects garlic uses in food garlic uses in witchcraft garlic benefits vitamins benefits of garlic and vitamin c garlic benefits youtube a garlic a day what are the benefits of a garlic supplement a garlic a day for good health benefits of eating a garlic a day is garlic beneficial to your health is garlic beneficial benefits of garlic in your diet it's garlic good for you what are the good benefits of garlic what are the benefits of garlic oil capsules are garlic healthy what are the benefits of using garlic are garlic supplements beneficial are garlic and onions bad for you are garlic supplements good for you

लहसुन के चिकित्सा सम्बन्धी उपयोग: (Medicinal Uses of Garlic)

फेफड़ों का क्षय - लहसुन के रस को रुई पर छिड़क कर नाक पर बांध देना चाहिए ताकि प्रत्येक अंदर जाने वाली साँस के साथ मिलकर फेंफड़ों तक पहुँच जाय । रोगों के आरंभ में इस प्रयोग को लगातार करना चाहिए और लहसुन के रस के सूख जाने पर उस पर बार-बार रस डालकर उसे तर रखना चाहिए । कुछ सप्ताह बाद इस प्रयोग को रोज केवल ३-४ घंटे करना काफी होता है । लहसुन के ताजे रस की एक ड्राप मात्रा रोगी को दिन में ३ बार शहद में मिलाकर चटाना भी चाहिए ।

आँतों का क्षय (Intestinal Atresia) - आँतों के क्षय में लहसुन का रस ६ माशा से लेकर १ तोला तक पानी के साथ पिलाने से बड़ा लाभ मिलता है ।

नाक की खुश्की व पपड़ी (Dry Nose) - नाक के अंदर पपड़ी पड़ने, खुश्की होने या मांस वृद्धि में लहसुन के २० बूंद रस को डेढ़ छटांग पानी में मिलाकर नाक में चढाने से अवश्य लाभ होता है । इस मिश्रण में थोड़ा सा नींबू  का रस भी मिलाकर यदि उससे जलनेति की जाये तो लाभ और अधिक होता है ।

गले की बीमारी ( Throat Disease) - गला बैठना, खरखराहट आदि में लहसुन के रस को पानी में मिलाकर गरारा करने से लाभ होता है । पानी को थोड़ा गारा कर लेना चाहिए ।

दाद, कुष्ठ और चर्म रोग (Skin Diseases) - लहसुन का रस चर्म रोगों पर लगाने से उपकार होता है ।

रक्तचाप बढने के कारण लकवा (Paralysis) - हरे डंठल के साथ पूरी लहसुन की गांठ का रस निकालकर और पानी में मिलाकर पिलाने से रक्तचाप के बढ़ने के कारण लकवा होने में लाभकारी है । इस प्रयोग से बढे हुए रक्तचाप में भी लाभ होता है ।

डिंप्थीरिया (Diphtheria) - डिंप्थीरिया एक घातक रोग है, पर यह लहसुन के प्रयोग से अवश्य ठीक हो जाता है । इसके लिए लहसुन की एक कली को मुहँ में डालकर उसे कुतर-कुतर कर बहुत देर तक चूसते रहना चाहिए । फिर उन छोटे-छोटे कुतरे टुकड़ों को निगल जाना चाहिए । इसी प्रकार और कलियों को बारी बारी से कुतरना और कुतरे टुकड़ों को निगलना चाहिए । इस विधि से ३-४ घंटो में एक या डेढ़ औंस वजन की कलियों को खाकर समाप्त कर देना चाहिए । ऐसा करने से डिंप्थीरिया रोग दूर हो जाता है । 

निमोनिया (Pneumoniae) - निमोनिया, फेफड़ों का एक भयंकर रोग है । चाहे एक फेफड़ें का निमोनिया हो या दोनों फेफड़ों का, इस रोग में लहसुन का रस अपना कमाल अवश्य दिखाता है । लहसुन के ४ बूंद स्वरस में अंदाज से साफ़ जल मिलाकर रोगी को हर चार घंटे के अंतर से पिलाइये । निमोनिया में उसे आशातीत लाभ होगा ।

ह्रदय रोग (Heart Disease) - लगभग सभी प्रकार के ह्रदय रोगों में लहसुन की छिली कलियों को डालकर पकाया हुआ गाय का दूध बड़ा उपकारी सिद्ध होता है । इस दूध का कुछ दिनों तक नियमित रूप से सेवन करना चाहिए । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ